Saturday, December 16, 2017

Review: Unbudgeted Innocence By Gaurav Sharma

This book is published by Tanvi Publication, Mumbai. As far as the writer is concerned, Gaurav Sharma is a well known novelist having Love @ Airforce, Rapescars and Dawn at Dusk to his credit. All have been well received by the readers and reviewed by me.
This is a praiseworthy attempt in another direction - writing children-stories. And I can say he's come out with flying colors with this book penning school-time teenage stories.


Unbudgeted Innocence have ten stories.
The Abandoned Dog shows the craze, love and compassion of children for the animals. Bringing Out The Best In Each Other is quite inspirational for the children telling how they can help each other in improving their weak areas. The Terrific Ten encourages them to read good story-books and to emulate the good ones to some extent for fun. The Wounded Player shows the guts and resolve of a girl to play for her team's prestige even when she's hurt. The Unrequited Friendship is a unique story between two boys which tells not to judge someone too early irrespective of caste and creed. The Biology Project is wonderful explaining the concern between human and animal and of one animal for another fellow animal. The Temple Atop The Hill educates the children not to be superstitious and protect our cultural heritage. Managing The Pocket Money is a story of true innocence highlighting the natural craving for samosas in school going siblings which they fulfill out of their daily pocket money. Guilt unfolds the day-to-day incidents between two friends where one may get injured by the other unintentionally in play ground - an emotional story. The last is The Blue Coat - unfolding the parent-child relationship while dealing with financial matters in the family.

Flaws: Blue Coat may confuse a child in choosing whether to go with the rules or with family's compulsions and flout the rules. Nothing more.
I would like to congratulate Mr. Gaurav Sharma for bringing out such an amazing book with childhood oriented stories admitting that penning such stories is not of everyone's cup of tea, including me. This attempt of his is quite inspirational and encouraging for mainstream writers to write for children also and to revisit and enjoy their own childhood.
Waiting for your next Gaurav! Keep it up!

Ratings 4/5


Wednesday, December 6, 2017

साक्षात्कार: मुदित बंसल - एक बहु मुखी प्रतिभा से एक शाम एक रोमांचक मुलाक़ात I

"जो लोग ये कह रहे है कि फिल्मे नायक की वजह से चलती है ,लेखक की वजह से नही उनको यह पता होना बेहद जरूरी है कि एक लेखक ही एक मात्र वो है जो किसी कहानी का पिता और माँ दोनों होता है ।" ये कहना है एक प्रतिभाशाली युवा कलाकार, लेखक, कवि और फ़िल्म समीक्षक का I जानिये बहुमुखी प्रतिभावान मुदित बंसल के बारे में जो अपनी बात बेबाक रूप से कहने के लिए मशहूर हैं :

मुदित जी, मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है I सबसे पहले आप पाठकों को अपना संक्षिप्त परिचय दें I

नमस्कार स , मैं मुदित बंसल, मेरा जन्म मेरठ के क़स्बे सकौती में हुआ, मेरे परिवार में मेरे पिता माता और बड़े भाई हैं एवं इंटरमीडिएट तक मेरी शिक्षा हिंदी मीडियम में हुई उसके बाद मैंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया ।

कला में आपकी रूचि बचपन से ही रही है I बचपन में आपने कला के किस क्षेत्र को अपने अंदर अनुभव किया और कैसे विकसित किया ?

जी हाँ मुझे बचपन से ही रंगों से बहुत प्यार रहा है I अक्सर मुझे चित्र बनाना और उनमें रंग भरना आज भी बहुत पसंद है, आज भी मेरे पास मेरे बचपन के रंग रखे हुए हैं और कला के दूसरे क्षेत्र की बात करू तो  6/7 क्लास के दौरान ही मुझे मेरा पहला पुरस्कार एक फिल्म सम्बन्धित प्रश्न पर ही मिला था जिसके कारण ही शायद मैं फिल्म समीक्षा लिखने लगा हूँ और रही बात कला के अन्य शौक की तो मेरी माँ को भी कला मे बेहद रुचि रही है शायद उनके ही कुछ गुण मुझ में समाये हो ।


आपने कंप्यूटर साइंस में बी टेक किया है फिर भी रंगमंच को आपने अपना कैरियर बनाया I क्यों ?

सर,  मैंने बी टेक के दौरान महसूस किया कि मैं एक जगह स्थिर नहीं रह सकता, मेरा कम्पटीशन किसी से नहीं बल्कि खुद से ही है ...मुझे भी वही करना चाहिये जिससे दिल को संतुष्टि मिले और हाँ सर मेरी चाहत है कि लोग मुझे मेरे आर्ट वर्क से ही जाने ।

रंगमंच की विधा दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में एक आभिजात्य वर्ग की पसंद बनकर रह गयी है I आप मेरठ से हैं और मेरठ जैसे मध्यम श्रेणी के शहरों में रंगमंच का क्या भविष्य है ?

बहुत अच्छा प्रश्न है सर ,रंगमंच की विधा एक क्लास वर्ग तक ही सीमित रह गयी है अगर बात अपने मेरठ शहर की करू  तो अधिकतर लोग इस विधा से अंजान ही है जिसके कई कारण हो सकते है पर दिलचस्प बात ये है कि कुछ क्लास वर्ग के लोग इस दिशा में चाहत रखने के बावजूद  मेरठ जैसे शहर में कहीं न कहीं मजबूरन खो ही जाते हैं ।

क्या आपको लगता है कि निम्न मध्य वर्गीय लोग, जो अधिकतर सिनेमा ही देखना पसंद करते हैं, वो कभी रंगमंच की तरफ़ आकर्षित होंगें? और इसके लिए हमें क्या करना होगा ?

जी मैं यहाँ निम्न मध्य वर्गीय में एक शब्द जोड़ना चाहूंगा 'एक तबका' जिसमे निम्न वर्ग के साथ साथ उच्च वर्ग /पढ़े लिखे दर्शक भी शामिल है वो सभी रंग मंच तो क्या, आर्ट सिनेमा /पैरेलल सिनेमा तक नहीं देखना चाहते, हाँ वो देखते है तो बस कमर्शियल सिनेमा जिस कारण हमारे सिनेमा के स्तर में गिरावट जारी है I रही बात उनके रंगमंच की ओर आकर्षित होने की तो इसके लिये हमें ही रंग मंच की परिभाषा को बदल कर थोड़ा सा कमर्शियल भी करना होगा शायद तभी वो तबका इस ओर भी झुके ।




आप रंगमंच से जुड़े हुए हैं और एक फ़िल्म समीक्षक भी हैं, आपकी नज़रों में किसका पलड़ा भरी है – कला के हिसाब से और पेशे के हिसाब से दोनों में क्या फ़र्क है ?

जी इस प्रश्न का जवाब देना मेरे लिये बेहद कठिन है , कला और पेशे के हिसाब से दोनों ही अपनी जगह स्टीक हैं ,पर ख़ुद को मैं एक फिल्म समीक्षक के नजरिये से देखूं तो दूर दूर तक आपके पाठक वर्ग बन जाते है जिस कारण ही मुझे देश के हरेक कोने से लोगों का प्यार मिल रहा है I लेकिन  रंग मंच एक ऐसा माध्यम है जिसमें आप एक सीमित दायरे में रहकर खुद को निखार पाते है, और पेशे के दृष्टिकोण से देखे तो आजकल तो दोनों में भरपूर मात्रा में अच्छा स्कोप है ।

रंगमच का एक व्यक्ति जब फ़िल्म को देखता है और उसकी समीक्षा करता है, आपको नहीं लगता कि उसका दृष्टिकोण कहीं न कहीं उसकी समीक्षा को प्रभावित कर सकता है I स्पष्ट भाषा में कहें तो भेदभाव पूर्ण भी हो सकता है ? आप इसमें किस तरह से सामंजस्य बिठाते हैं ?

जब हम रंगमंच की दुनिया में होते है तो एक ख्व़ाब में डूबे हुए होते है लेकिन जब समीक्षा होती है तो उस ख्व़ाब के सच हो जाने की हक़ीक़त को लिखना/ बयान करना होता है । स्पष्ट तौर पर कहूँ तो सर आजकल काफी क्रिटिक्स पेड रिव्यु भी करते है जिसमें भेदभाव की भावना अलग ही झलकती है  पर बात मैं स्वयं की करूँ तो मुझे पैरेलल सिनेमा बहुत पसन्द है और मैं आर्ट/ पैरेलल को अपनी सूची में एक प्रेमी के तौर पर सर्वोच्च स्थान पर ही रखता हूँ अब इसको भेदभाव की नजर से देखें या कला के माध्यम से ,ये सामने वाले पर निर्भर करता है ।

आपने साहित्य लेखन में कब क़दम रखा और ये आपके कार्य में कितना सहयोगी है ?

जी बीटेक के दिनों की बात है हम कुछ चुनिंदा दोस्तों ने फेसबुक पर एक ग्रुप बनाया था जिसमें अक्सर हम शौकियाना तौर पर फिल्मों के डायलॉग्स/ समीक्षा लिखते थे, उस वक़्त कतई ये अंदाजा नहीं था कि ये पैशन ही एक दिन प्रोफेशन बन जायेगा और मेरे यहां तक पहुचने का श्रेय मैं  उस ग्रुप के हरेक सदस्य को देता हूँ I खैर इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद मेरी कई रचनायें एक काव्य संग्रह में प्रकाशित होना और उसके बाद साहित्य में आगमन 'युवा टैलेंट अवार्ड' की प्राप्ति ने मेरे अंदर एक नयी ऊर्जा का संचार किया और अब निरंतर लिरिक्स लिखना मेरे लिये काफी चुनौतीपूर्ण एवं महत्वपूर्ण भी हो गया है ।


आप फिल्म निर्देशन में भी अपना दख़ल रखते हैं I कुछ लोग कहते हैं कि निर्देशन और  अभिनय दोनों अलग-अलग विधाएं हैं I क्या आप इससे सहमत हैं ? कृपया समझाएं I

जी सर मैंने सहायक निर्देशक का थोड़ा काम किया है जिसमें मैंने निर्देशन से सम्बंधित कई बारीक़ चीज़ो को जाना है , निर्देशन और अभिनय की बात हो तो मैं निर्देशन को अभिनय से ऊपर का दर्जा देना चाहूँगा ।


देखने में आ रहा है कि फिल्म क्षेत्र कुछ लोगों का ही अधिकार क्षेत्र होकर रह गया है और नए लोगों के लिए, विशेषरूप  से नए लेखकों के लिए इसमें कोई स्थान नहीं है I कुछ बड़े कलाकार ये कह भी चुके हैं कि फ़िल्में नायक की वज़ह से चलती हैं, लेखकों की वज़ह से नहीं I आपका इस विषय में क्या कहना है ?



बिलकुल सही कहा सर, जो लोग ये कह रहे है कि फिल्में नायक की वजह से चलती हैं, लेखक की वजह से नहीं उनको यह पता होना बेहद जरूरी है कि एक लेखक ही एक मात्र वो है जो किसी कहानी का पिता और माँ दोनों होता है । आजकल तो सर एक ट्रेंड काफी चल रहा है 'घोस्ट राइटिंग' जिसका सीधा सा मतलब  है नाम किसी का और काम किसी का ...खैर जैसे इंसान को औलाद के सामने झुकना ही पड़ता है उसी तरह से कोई बड़ा कलाकार एक लेखक पर ही अपनी टीस निकालता है।

फिल्म नगरी, जिसे बॉलीवुड के नाम से जाना जाता है , में हम देखते हैं कि एक व्यक्ति ही सब कुछ करना चाहता है – डायरेक्टर से लेकर, लेखक, गीतकार और संगीतकार सब कुछ I ऐसा क्यों और ये फिल्मों को किस दिशा में लेकर जाएगा ?

बेहद स्टीक प्रश्न या कहूँ आपने कहा है एक कड़वा सच ।
जी यहाँ अधिकतर लोगो का ध्येय हो चला है कि हिट होना है बस हिट होना है, चाहे कला को किसी भी रूप में वो परोसे उन्हें ये फर्क नहीं पड़ता कि समाज में इसका क्या दुष्प्रभाव पड़ेगा वैसे सर इसके लिये हम ही स्वयं जिम्मेदार है I अधिकांशतः हमारा समाज आजकल वो सब चीजें स्वीकार करने लगा है जिसको हमारी संस्कृति इज़ाज़त नहीं देती या कहें हमें एक एडल्टहुड / वल्गर की आदत हो गयी है जिसका हालियां उदाहरण कुछ बेतुकी फिल्मो का हिट होना रहा है । और कुछ लोग इसका ही फ़ायदा उठा रहे हैं जो भविष्य में घातक हो सकता है I

आपके अंदर एक लेखक, कवि, कलाकार और गीतकार भी मौज़ूद है, अपने भाव प्रकट करने के लिए आप किस माध्यम को प्राथमिकता देते हैं और क्यों?

जी sir ☺️☺️ मैं अपने आप को कवि नहीं मानता ☺️
हाँ ..मैं अपने भाव एक गीतकार के रूप में व्यक्त करना पसंद करता हूँ जिसको अक्सर मैं इंस्ट्रुमेंटल सुनते वक़्त लिखता हूँ ।


हाल ही में फ़िल्म ‘पद्मावती’ को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गयी है I फ़िल्म का भारी विरोध हो रहा है I क्या एक कमर्शियल फ़िल्म बनाने के लिए इतिहास और उसके पात्रों के चरित्रों से छेड़छाड़ करके मनघढ़ंत चटपटी कहानियां दर्शकों के सामने परोसना सही है ?

जी सर, जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते है ठीक उसी तर्ज़ पर पद्मावती को लेकर विरोधाभास जारी है । जहां हम एक तरफ इमेजिनेशन की बात कर रहे है तो दूसरी तरफ पौराणिक इतिहास का जिक्र । यहाँ तक भी कहा जा रहा है ये मलिक मुहम्मद जायसी जी की कविता का एक काल्पनिक पात्र है जिसके सापेक्ष अभी शोध चल रहा है , पर सर मेरे हिसाब से तो जिस किरदार में एक शौर्यगाथा लिखी हो या वो एक प्रेरणादायीं किरदार हो तो उसके चरित्र के साथ छेड़छाड़ करके कमर्शियल परोसना सही नहीं है I सर मैंने कहा ना इसके लिये हम सब स्वयं जिम्मेदार है क्योंकि हमारा एक तबका आर्ट सिनेमा को तरज़ीह न देकर  इसी तरह के कमर्शियल सिनेमा में जकड़ा हुआ है ।




‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ के नाम पर लोग कुछ भी करने लगते हैं I इसकी आड़ लेकर देशद्रोही नारे लगाना और दूसरे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना एक फैशन बन गया है I इस विषय में एक युवा कलाकार और लेखक होने के नाते आपका क्या मंतव्य है ?

'अभिव्यक्ति की आज़ादी' ये शब्द पिछले दो सालों से कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहा है ,रही बात धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने की, यह ट्रेंड निरंतर अग्रसर है ,यह प्रथा तो हम प्राचीन काल से ही देखते आ रहे है जैसे समुन्द्र मंथन के समय देवों और राक्षसों के मध्य जो विरोधाभास उत्पन्न हुआ था वो बदस्तूर आज भी जारी है भले ही उसका रूप कोई भी हो जो कि सरासर ग़लत है I


कला और साहित्य के क्षेत्र में आने वाली नयी पीढ़ी, जो आपके समकालीन है, को आप क्या सन्देश देना चाहेंगे जिससे वो ठीक तरीके से अपने व्यक्तित्व का विकास और साहित्य में उचित योगदान कर सकें  ?


जी, आजकल हम एक ही भेड़ चाल में चल रहे है अगर मैं अपने समाज की बात करूं तो हम ऐसी सोसाइटी में जी रहे है जहां हर किसी का एक ही तकिया कलाम है - एक अच्छी डिग्री पर नौकरी को ही सलाम है I यह बात मैं किसी के ऊपर नही ख़ुद पर लेता हूँ ,यहां पर एक आर्टिस्ट को उड़ने के लिये उसको आसमान देना तो दूर बल्कि उसके पंख नोचने के लिये  लोग तत्पर रहते है (पर जिक्र करना चाहूंगा मैं अपने कॉलेज के कुछ ख़ास दोस्तों का जो अक्सर मुझे कुछ नया करने के लिये हमेशा प्रेरित करते रहते है ) वैसे सर जो युवा इस क्षेत्र में आना चाहते है मैं उन्हें यही कहना चाहूंगा कि सबसे पहले खुद से ही बात करियेगा ...की आपको कौन सा आसमान चाहिये और जितनी ज्यादा रेस्पेक्ट आप आर्ट की करोगे उतना ही अच्छा आप आर्टिस्ट बनोगे और रही बात व्यक्तित्व के विकास की तो दूसरों को सम्मान देना हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है ।

आप देश के ऐसे पहले फिल्म समीक्षक है जो तीन अख़बार के लिये फिल्म समीक्षा लिखते है ,ऐसा जानकर कैसा लगता है आपको ?
 जी इतना तो मैंने ख़्वाबों में भी नही देखा था, मुझे सबसे ज़्यादा तो ख़ुशी तब मिलती है जब अंजान पाठक मेरे लिये  शुभकामनाएं सन्देश भेजते है और उन्हें मेरे पेरेंट्स प्राप्त करते  है ।

पिछले कुछ दिनों से डायलॉग्स के चलते आप युवाओं में काफी चर्चित हो रहे है, क्या ये डायलॉग्स आपकी निजी जिंदगी से प्रभावित है ? अगर नही तो क्या आपने अपनी निजी जिंदगी को भी लिखा है ? 

जी मैं आभार व्यक्त करता हूँ सभी पाठक वर्ग का..सभी युवाओं का जो मेरे डायलॉग्स को पसंद कर रहे है । सर अगर  निजी जिंदगी की बात करे तो हरेक इंसान के आगे विषम परिस्तिथियाँ आती हैं ,मैं भी उस दौर से गुज़रा हूँ, मैंने अपनी कहानी को 'मैं लिखता हूं' सीरीज में व्यक्त किया है जिसको कई साहित्यिक ग्रुप में सराहाना मिल चुकी है और जल्द ही एक पब्लिकेशन हाउस ने उसको प्रकाशित करने का फैसला भी किया है ।

आप अपने आने वाले उपन्यास और कहानी संग्रह के बारे में पाठकों को कुछ बताएं कि किस विषय पर आधारित हैं और क्यों ?

जी अभी तक मेरे 6 काव्य संग्रह प्रकाशित हुए है जिसमें मैंने सह लेखक की भूमिका में गीत लिखे हैं I बात आगामी किताबो की करूँ तो  एक फिक्शन स्क्रिप्ट 'PANKH - A Story of Love, Passion & Solitude ' है जिसकी रिलीज़ में स्पांसरशिप की वजह से देरी हो रही है और एक अनाम किताब और है जिसकी जानकारी अभी सार्वजानिक नही की गयी है ।


आपको इतनी कम उम्र में इतने सारे अवार्ड्स मिल चुके हैं, इसके लिए बहुत बहुत बधाईयां I मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेंगी I

 जी बहुत बहुत धन्यवाद । शुक्रगुजार हूँ रब का जो मुझे सभी लोगों का स्नेह,प्यार ,आशीर्वाद भरपूर मात्रा में मिल रहा है ।
अवार्ड्स मिलने से ख़ुशी तो बहुत होती है पर साथ ही आगे कुछ नया करने के लिये जिमेदारी का एहसास जन्म ले लेता है ।


अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद् I

Wednesday, November 29, 2017

साक्षात्कार : कवियित्री श्रीमती रंजना प्रकाश से एक दोपहर की गयी गुफ़्तगू

मित्रों,
कुछ दिन पहले फेसबुक के माध्यम से एक प्रखर कवियित्री श्रीमती रंजना प्रकाश से मुलाक़ात हुई I मैंने उनकी कवितायें उनके पृष्ठ निनाद पर पढ़ी जिनसे मैं बहुत प्रभावित हुआ I
एक प्रश्न के ज़वाब में रंजना जी कहती हैं कि आदिकाल से पुरुष का दंभ उसकी सोच पर हावी रहा है जिससे बड़े - बड़े लेखकों और कवियों ने स्त्री को कभी अबला तो कभी गवांर कह दिया जो कि ठीक नहीं है I मैं भी उनसे इत्तिफ़ाक रखता हूँ I

उनके विषय में अधिक जानने के  लिए पढ़िए मेरे द्वारा लिया गया उनका विशेष साक्षात्कार:

  1. पाठकों को अपना संक्षिप्त परिचय दीजिए  ।
मेरा नाम रंजना प्रकाश है I मेरा जन्म कानपुर उत्तर प्रदेश में हुआ और मैंने एम .ए. हिन्दी साहित्य तक शिक्षा प्राप्त की है मेरी कविताएं और कहानियां विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं । दूरदर्शन , आकाशवाणी से सुगम संगीत का गायन और रचनाओं का प्रसारण होता रहा  है । पिछले दिनों कार्य संग्रह "तुम्हारी यादेंप्रकाशित हुआ है जो फ़्लिप कार्ट में उपलब्ध है । अभी मैं बिलासपुर छत्तीसगढ़ में रहती हूँ I
  1. आपने सबसे पहले कब जाना कि आपके अंदर एक कवि मौजूद है?
जब से समझ आई, बहुत छोटी थी तब से ही चांद, सूरज, धरती, नदियां, झरने देख कर मन स्वयं से ही बतियाने लगता था । प्रकृति आकृष्ट करती थी और न जाने कब मैं तुकबंदी करने लगी । उसे तुकबंदी ही कहूंगी I

  1. आपकी अभिव्यक्ति का माध्यम कविता ही क्यों है ?
नहीं राजीव जी ये सच नहीं है । मैं लेख, कहानियां और उपन्यास भी लिखती हूं I दो उपन्यास पूरे हो चुके हैं, तीसरे की तैयारी चल रही है । चूंकि मेरा गद्य किन्हीं कारणों से प्रकाशित हो नहीं पाया है इसलिए लोग अनभिज्ञ हैं मेरे गद्य लेखन से । परन्तु ये भी सच है कि लेखन की शुरुआत कविता से ही हुई थी और अब भी काव्य लेखन रुचिकर लगता है मुझे। शायद इसीलिए क्योंकि मैं सर्वप्रथम गायिका हूं संगीत मेरा पहला प्यार है। गीत गाते गाते जाने कब मैं गीतों की संरचना करने लगी मुझे पता ही नहीं चला
कविता मेरे लिए छोटे से कैनवस पे चित्रित खूबसूरत चित्र की तरह ही है ।कम शब्दों में, कम समय में लेखक की बात पाठकों की हृद-तंत्रिका को झंकृत करने में सक्षम होती है । इसीलिए कविता मेरी प्रिय विधा है ।
  1. आप जीवन के हर पहलू पर कविता लिख लेती हैं, ऐसा किस प्रकार करती हैं ?
अच्छा सवाल है राजीव जी । मैं जीवन को पूरी शिद्दत से जीती हूं, महसूस करती हूं। जीवन का हर पहलू मुझे प्रभावित करता है । आप जब जब, जिससे प्रभावित होते हैं वो स्वत: आपकी रचनाओं के विषय बन जाते हैं । इसीलिए ज़िंदगी का हर भाव, हर रंग आप मेरी कविताओं में पाएंगे। ये नहीं पता कैसे पर बड़ी ही सहजता से हो जाता है ।


  1. जीवन में आप किस चीज से या किसी घटना से अत्यधिक प्रभावित होती हैं ?
निःसंदेह संगीत से राजीव जी ।मधुर संगीत मेरी भूख, प्यास, नींद सब हर लेता है । मैंने कहा न, संगीत मेरा पहला प्यार है । आज एक सच मैं कहना चाहूंगी मैं  बचपन से सिंगर बनने के ख़्वाब देखा करती थी पर उस ज़माने में पैरेंट्स से मन की बात कहने का रिवाज़ नहीं था सो मन की मन में ह गई । ये बात तय है मैं अच्छी गायिका बन सकती थी लेकिन मैं संतुष्ट हूं मैंने बहुत गाया स्वान्त:सुखाय के लिए ही सही। आज भी तानपुरे पर रियाज़ करती हूं । संगीत मेरी ताकत भी है और कमज़ोरी भी

  1. क्या आपको कभी किसी प्रकाशक ने आपकी पुस्तक छापने से मना किया है? यदि हां तो आपने उसको कैसे लिया ?
नहीं, ऐसा अनुभव अब तक तो नहीं हुआ । यदि कभी ऐसा हुआ भी तो मुझे बुरा नहीं लगेगा । पसंद अपनी अपनी ,ख़याल अपना अपना । ये ज़रूरी तो नही कि सब मेरा लेखन पसंद ही करें ।

  1. आज कल बहुत लोग कविताएं लिख रहे हैं मगर बहुत कम ही छाप छोड़ रहे हैं, ऐसा क्यों ?
ये सच है इन दोनों खूब लिख रहे हैं लोग I ये सुखद है । नये बच्चे बढ़िया लिख रहे हैं । छाप न छोड़ पाने का कारण शायद जल्दबाजी और शार्टकट के भाव की प्रबलता लगती है मुझे। पठन-पाठन का अभाव भी एक वजह हो सकती है। उत्तम गद्य और पद्य पढ़ना आवश्यक है । इससे शब्द-भंडार और शैली का विकास होता है । राजीव जी आप तो स्वयं ही श्रेष्ठ साहित्यकार हैं, मेरा आशय समझ सकते हैं।

  1. धन्यवाद I अच्छा ये बताइये आप किस समय लिखना पसंद करती हैं और क्यों ?
यदि कोई सोशल विजिट न हो, या गेस्ट न आए तो शाम ४ से ८ तो निश्चित ही लिखती हूं I इसके अलावा कभी भी, किसी भी समय, देर रात तक भी शायद कोई यकीन न करे क बार नींद में लिख लेती हूं, सुबह उठते ही डायरी में नोट कर लेती हूं। सुबह नहीं लिख सकती क्योंकि जल्दी उठना मेरे बस की बात नहीं । कालेज के समय से ये आदत है I

  1. बहुत अच्छा I यदि आपको स्वयं को एक शब्द में परिभाषित करने को कहा जाय तो वो शब्द क्या होगा ?
प्रेम ये मेरे जीवन का अनंत और स्थाई भाव है । मैं किसी से नफ़रत या घृणा कर ही नहीं सकती भले ही मुंह से बड़बड़ा लूं पर...जाने क्यूं पर राजीव जी मैं बस ऐसी ही हूं ।

  1. आपके जीवन में पैसा अधिक महत्त्वपूर्ण है या प्रसिद्धि ?
सच कहूं तो दोनों ही नहीं I मेरा काम सबसे महत्वपूर्ण है मेरे लिए । पैसा इतना हो कि काम चल जाए याचक न बनना पड़े । प्रसिद्धि बुरी किसे लगेगी पर मैं उसके लिए पागल नहीं हूं - मिले तो ठीक, न मिले रंज नहीं ये सब ईश्वर देता है समय के साथ, परन्तु कर्म मुझे करना है ये मेरा नितांत व्यक्तिगत हेतु है अतः मुझे कर्म प्रिय है ।ये मेरी निजता है, मेरे व्यक्तित्व का हिस्सा है ।

  1. बहुत ख़ूब I अब एक कठिन सवाल I हमारे कुछ लोगों ने नारी को कभी अबला तो कभी गंवार की श्रेणी में रख दिया है I क्या वो लोग नारी के प्रति किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित थे या फिर नारी की शक्तियों से अनभिज्ञ । इस बारे में आपका मंतव्य क्या है ?
वाह राजीव जी, ख़ूब छांट के सवाल लाए हैं आप । ये तो मेरा पसंदीदा विषय है। नारी के विषय में बुरा तो मैं सुन ही नहीं सकती  । नारी की शक्तियों  से पुरुष कभी भी अनभिज्ञ हो नहीं सकता , खूब जानता है वो नारी शक्ति को उसका मिथ्या दंभ ये करवाता है उससे । पुरुष भूल जाता है उसकी मां जिसे वो जन्मा उसके जीवन की प्रथम नारी है I नारी का अपमान करने वाला घृणित कापुरुष होता है, पुरुष नहीं । तुलसी दास जी ने भी एक स्थान पर नारी की निंदा की है पर उन्हें इतना उच्च स्थान दिलाने का श्रेय उनकी पत्नी को जाता है, इस बात से वो भिज्ञ भी थे ।

  1. बात तो आपकी ठीक लगती है, मगर लोग इसे शायद मंज़ूर नहीं करते I अच्छा, ये उभरते कवियों और लेखकों के लिए आपका क्या संदेश है, जिससे वो साहित्य में ठीक से योगदान कर सकें ।
काफ़ी बेहतर लिख रहे हैं लोग ।मशवरा यही दूंगी कि शार्टकट से बचें, मेहनत करें, श्रेष्ठ साहित्य पढ़ें । साहित्य से मानसिक दशा विकसित होगी तो दिशा स्वत: ही मिल जाएगी । स+हित -- साहित्य अर्थात जो हितकर है वहीं साहित्य है । श्रेष्ठ लिखना है तो श्रेष्ठ पढ़ें । साहित्य सृजन तभी संभव है । बिना पढ़े मैं आज जो हूँ वो हो नहीं पाती ।

  1. साहित्य में आजकल मीडिया का बहुत बोलबाला है। इससे क्या लाभ है और क्या नुकसा ? कृपया अपने पाठकों को अवगत कराएं ।
ये सच है, इन दिनों हर क्षेत्र में मीडिया सक्रिय हैं तो साहित्य में क्यों नहीं । पर इसमें बुरा क्या है ।सृजन के नये आयाम, नयी दिशाएं खुल रहीं हैं भरपूर अवसर मिल रहे हैं । बस रातों रात प्रसिद्धि के चक्कर में पड़ कर दिग्भ्रमित न हों । लगन से लक्ष्य निर्धारण करते रहें। यही उचित है ।

  1. एक लेखक के लिए क्या जरूरी है उसके अंदर का कलाकार, उसकी योग्यताएं, उसकी उच्च शिक्षा या फिर कुछ और ?
देखिये, ये सारी बातें तो आवश्यक हैं ही I सबसे आवश्यक है लगन और कर्मठता । लिखना कोई आसान काम तो नहीं है राजीव जी, आपको भी अनुभव है इस बात का, घंटों बैठकर ऊर्जा लगानी पड़ती है, उंगलियां थकती जाती हैं, हा पैर सुन्न हो जाते हैं, कमर अकड़ जाती है अब तो फिर भी एक लगन होती है जो लिखवा लेती है ।मेरा यही विचार है लगन नहीं तो लक्ष्य नहीं I

  1. सही I आपका आगे क्या क्या लिखने का इरादा है ?
अभी तीसरे उपन्यास की मानसिक तैयारी चल रही है ,शुरु करना है । कोई कथा मन में पूर्णतः पक जाती है तब लिखने बैठती हूं । मेरा यही तरीका है रफ़्तार वर्क नहीं करती मैं । कहानियां , कविताएं तो सतत चलती रहती हैं । मैं लिखे बिना और गाए बिना जीवित नहीं रह सकती । कुछ पौराणिक लेख लिख रही हूं । मैं राम, कृष्ण, शिव की परम भक्त हूं, मैंने इन्हें मानवीय दृष्टिकोण से भी देखने की कोशिश की है। आशा है मेरे पाठक कविताओं की तरह मेरे गद्य को भी स्वीकारेंगे । शीघ्र ही पुस्तकें पाठकों तक पहुंचेगी । अन्तिम सांस तक लिखने की मंशा है । आगे ईश्वर की इच्छा ।अंत में एक बात और राजीव जी आपकी लघु कथाओं से प्रभावित हो लघु कथा लिखने की कोशिश कर रही हूं आप बताइएगा कैसी लिखीं हैं।
      ज़रूर, मेरा क़द आपसे उम्र और साहित्य दोनों में छोटा है फिर भी जितना मुझसे हो सकेगा मैं करूँगा I हिंदी साहित्य में मुझे भी आपसे बहुत कुछ सीखना है – ध्यान रखियेगा I अपना कीमती समय और आज के लेखकों को अपने बहुमूल्य सुझाव देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद I

राजीव पुंडीर
28/11/2017
          
           


Wednesday, November 22, 2017

साक्षात्कार : कवियित्री वर्षा गुप्ता 'रैन'से एक शाम एक ख़ास मुलाक़ात I

एक लेखक होने के लिए आपके अन्दर एक कलाकार का होना बहुत ज़रूरी है I उच्च शिक्षा और भाषा का ज्ञान तो समय और परिश्रम की देन हैं - ऐसा मानना है नयी उभरती हुई कवियित्री वर्षा गुप्ता का जिनका कविता संग्रह 'सफ़र रेशमी सपनों का' आजकल मीडिया में चर्चा में है I उनसे हुई एक ख़ास बातचीत के कुछ महत्वपूर्ण अंश :


1. पाठकों को  अपना संक्षिप्त परिचय दें:
मेरा नाम वर्षा गुप्ता है | "रैन" नाम मैंने एक लेखिका के तौर पर रखा है | मध्यप्रदेश के छोटे से गांव कचनारा में मेरा जन्म हुआ| बी.. की पढ़ाई पूरी होने के कुछ ही वक्त के अंतराल में गरोठ कस्बे में शादी हो गई| पेशे से अध्यापिका हूँ और जीने के लिए लिखती हूँ| साहित्यिक पुस्तकें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है| मुंशी प्रेमचंद जी की पुस्तकें काफी प्रभावित करती है
2.       आपने सबसे पहले कब जाना की आपके अंदर एक कवि मौजूद है?
सत्र 2012  में मैंने अपने एहसासों को पन्नों पर उतारा| जाने कब मेरे अनुभवों ने कविताओं का रूप ले लिया समझ ही ना पाई ,घर आए एक मेहमान का मेरी पंक्तियों पर वाह करना मुझे बतला गया की मेरी पंक्तियाँ कविता का रूप लेने लगी है|"अहसास नहीं था,बस लिखते रहे लिखते रहे,पन्ने पलटकर देखा तो कवि बन गए "|
3.       आपकी अभिव्यक्ति का माध्यम कविता ही क्यों है?
शुरूआती दौर में कविताओं की लय और तुक ने मेरा मन मोह लिया| ये ऐसा जरिया है जिसे पाठक अत्यधिक पसंद करते है| कम शब्दों में किसी के दिल तक बात पहुंचाने का एक अच्छा माध्यम है|

4.       आप जीवन के हर पहलू पर कविता लिख लेती है| ऐसा किस प्रकार से कर लेती है ?
जीवन में आए उतार-चढ़ाव और प्रतिदिन हुए अनुभवों को महसूस कर मैंने उन्हें कागज पर उकेरा और कविताएँ बनती चली गई, पाठकों की रूचि को ध्यान में रखते हुए भी हर पहलु पर कलम चलाई  है|
5.       जीवन में किस चीज या घटना से आप अत्यधिक प्रभावित होती हैं ?
मैं रूढ़िवादी सोच से बहुत प्रभावित होती हूँ| चाहती हूँ कि लोग अपनी सोच की विकसित करें और वक़्त की एहमियत समझें| साथ ही तमन्ना है कि एक माँ के हुनर को पहचान मिले, उतना ही सम्मान  मिले जितना कि एक नौकरीपेशी इंसान को मिलता है|
6.       क्या आपको कभी किसी प्रकाशक ने आपकी पुस्तक छापने से मना किया है? यदि हाँ तो आपने उसे कैसे लिया है?
नहीं, अभी तक तो ऐसा कुछ हुआ नहीं लेकिन अगर होता तो मैं यह सोचती की दुनियाँ में विविध प्रकार की सोच है, जो की एक सी नहीं हो सकती और हौसला टूटने नहीं देती क्योंकि मेरा मानना है की "हार मान लेने से हार होती है , उससे पहले नहीं I"

7.       आजकल बहुत सारे लोग कविताएँ लिख रहे है लेकिन बहुत कम ही अपनी छाप छोड़ रहे है| ऐसा क्यों ?
वो इसलिए क्योंकि आजकल लोग सिर्फ़ अपना लेखन छापने को महत्व दें रहे है| कुछ ही लोग इसे गंभीरता से लेते हैं,जब लोग यह समझ जाएंगे की प्रकाशित  होना ही लेखक का मुख्य कार्य नहीं है,वो भी अपनी छाप छोड़ पाएंगे| अगर लेखन में जान है, कलम चीख चीखकर स्वतः ही सब बयां कर देती है|कुछ भी लिखकर प्रकाशित करवाना साहित्य की क्षति है|
8.       आप किस समय लिखना पसंद करती है और क्यों?
मैं देर रात या प्रभात सूर्योदय से पहले लिखना पसंद करती हूँ|क्योंकि वही एक वक़्त होता है जब सन्नाटे गूंजते और शोर शांत हो जाता है|
9.       यदि आपको स्वयं को एक शब्द में परिभाषित करने को कहा जाए तो वो शब्द क्या होगा?
लेखिका
10.   आपके जीवन में पैसा अत्यधिक महत्वपूर्ण है या प्रसिद्ध?
जीवन में नाम कमाना या प्रसिद्धि पाना ज्यादा महवत्पूर्ण है क्योकि धन नश्वर है और प्रसिद्धि हमें मरने के बाद भी जीवन्त रखती है,ऐसा मेरा मानना है|
11.   हमारे कुछ लोगों ने नारी को कभी अबला तो कभी गंवार की श्रेणी में रखा दिया है|क्या वो लोग नारी के प्रति किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित थे या फिर नारी की शक्ति से अनभिग्य? इस बारे में आपका क्या मंतव्य है?
मेरा मंतव्य है की वो लोग अपनी संकुचित सोच से ग्रसित हैंI नारी की शक्तियों से अनभिग्य हैं| ईश्वर ने सबको समान बनाया है| नारी पुरुष से किसी भी श्रेणी में कम नहीं है| उसे पुरुष से आगे निकलना चाहिए, उसके पदचिन्हों पर चले, ऐसा जरुरी है| दोनों एक दूसरे से कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर चल सकते हैं ,अपनी अलग पहचान बना सकते हैं| नारी कमजोर नहीं ,हर जगह उसे "लेडीज फर्स्ट " कहकर आँकना गलत है| जो औरत की इज़्ज़त नहीं कर सकता वो फिर हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है|
12.   नए उभरते कवियों और लेखकों को आपका क्या सन्देश है जिससे वे साहित्य में ठीक से योगदान कर सके?
कभी अपना लिखा छपवाने की जल्दबाजी ना करे| पहले साहित्य को समझे जाने उससे रिश्ता बनाएं पुस्तकें पढ़े और हौंसला कभी ना हारे| जल्दबाजी में अपना लिखा प्रकाशित तो कर देंगे लेकिन कुछ वर्षों बाद जब आपका लेखन और परिपक्व होगा या साहित्य से आप अच्छी तरह से परिचित हो जाएंगे तब आपके पास पछतावे के अलावा कुछ शेष नहीं रहेगा क्योंकि साहित्यिक क्षति भी होगी और आप एक ख़राब छाप छोड़ेंगे| खूब पढ़ें और अच्छा लिखें|
13.   साहित्य में आजकल मीडिया का बोलबाला है| इससे क्या लाभ है और क्या हानियाँ? कृपया अपने पाठको को अवगत कराएं|
इससे लाभ यह है की हम तीव्र गति से अपने लेखन को पाठकों तक पहुँचा सकते है और लेखक को भी उचित स्थान मिल जाता है साहित्य जगत में, अपना वजूद मिलता है|
लेकिन हानि भी है| इसका गलत प्रयोग कर कुछ सक्षम लोग अपने कुछ भी लिखे को प्रमोट करके बेस्टसेलर कहलाते है, और अच्छे लेखक धूल छानते रह जाते है जो की साहित्य की सबसे बड़ी क्षति है|
14.   एक लेखक के लिए क्या जरुरी हैउसके अंदर का कलाकार ,उसकी योग्यताएँ, उसकी उच्च शिक्षा या फिर कुछ और?
मेरे हिसाब से हर किसी का अपना एक योगदान होता है लेकिन फिर भी उच्च शिक्षा और योग्यताओं की अपेक्षा अंदर का कलाकार रहना ज्यादा महत्वपूर्ण है| कला का जन्म होता है, शिक्षा और क़ाबिलियत परिश्रम समय की देन है|
15.   आगे क्या-क्या लिखने का इरादा है?
आने वाले दिनों में एक उपन्यास लिखना चाहती हूँ,जिसकी शुरुआत हो चुकी है| कहानियों से अधिक प्रेरित हुई हूँ इसलिए कहानी संग्रह आगे लेकर आना चाहूँगी|
बाकि जो वक़्त ,परिस्थतियाँ और अनुभव लिखवाएं वो मुझे मंजूर होगा|

*****